लावारिस बच्चों का भविष्य सुधारने में जुटी रेलवे चाइल्ड टीम, हैल्पलाइन नं देकर किया प्रचार-प्रसार

2/3/2020 9:48:37 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र) : स्टेशन व ट्रेन में मिले लावारिस बच्चे जब अपने परिजनों से मिलते हैं तो उस दौरान उन बच्चों के चेहरे पर जो चमक व अपनापन नजर आता है, उसे देखकर एक अलग ही एहसास होता है। छावनी रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड हैल्प डैस्क 1098 के प्रचार-प्रसार के दौरान सदस्य सुशीला, सुनीता व परविंद्र लता ने उक्त विचार सांझा किए।

रेलवे चाइल्ड लाइन टीम छावनी रेलवे स्टेशन पर उत्कृष्ट कार्य कर रही है। स्टेशन व ट्रेन में मिले बच्चों का भविष्य सुधारने व उन्हें सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाने में टीम सदस्य 24 घंटे जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में रविवार उन्होंने चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी देने का कार्य किया। रेलवे परिसर, प्लेटफार्म 1 से 7 पर जाकर वहां बैठे यात्रियों, महिलाओं, बुजुर्गों खासकर बच्चों को 1098 की जानकारी दी। टीम सदस्यों ने बताया कि अगर उन्हें सफर के दौरान या कहीं भी गुमशुदा बच्चा नजर आए तो वह तुरंत 1098 पर सूचना दें।

Isha