कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद रेलवे कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित, सील

5/27/2020 1:57:56 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): सोनीपत जिले के उपमंडल गोहाना में बीते दिन रेलवे विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरी रेलवे कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया और कॉलोनी को सील किया है। एहतियात के तौर पर पुलिस विभाग की वहां पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी दे दी है। दूसरी ओर गोहाना में अन्य दो कंटेन्मेंट इलाकों को राहत भी मिली है। यहां 28 दिन बाद दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं।  

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

Shivam