हरियाणा में 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग होंगी खत्म: लोक निर्माण मंत्री

8/29/2018 10:27:24 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा राज्य में आरओबी /आरयूबी  के निर्माण में एक क्रांति के युग का सूत्रपात हुआ है। पिछले 45 महिनों के कार्यकाल में का कार्य  63 आरओबी /आरयूबी आरम्भ करवाया गया है जिनमें 32 का लोकार्पण हो चुका है और 31 का कार्य लगभग पूरा होने को है, जबकि हरियाणा गठन के बाद से पिछली सरकारों के कार्यकाल में केवल 64 का कार्य पूरा हुआ था।



हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को चण्डीगढ़ में कहा कि आने वाले समय में 63 अन्य रेलवे क्रॉसिंग का कार्य आरम्भ करने का प्रस्ताव है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुल 592 मानवसंचालित रेलवे क्रॉसिंग में से 190 क्रॉसिंग पर वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान आरओबी/आरयूबी का कार्य पूरा कर या प्रस्ताव तैयार कर देश के सड़क तंत्र को एक नया लुक दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2020 तक सभी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

राव नरबीर ने बताया कि कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे जो वर्ष 2010 में नई दिल्ली में सम्पन्न हुए राष्ट्रमण्डल के खेलों से पहले पूरा होना था, उसका कार्य आरम्भ करवाना भी वर्तमान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। इस एक्सप्रेस-वे का मानेसर-पलवल भाग संचालित हो चुका है तथा कुण्डली-मानेसर भाग का संचालन सितम्बर, 2018 में होना अपेक्षित है।

Shivam