स्वराज एक्सप्रेस की सोनीपत रेलवे स्टेशन पर चैन पुलिंग करने वाला निकला रेलवे कर्मचारी

6/13/2021 7:19:19 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर आज स्वराज एक्सप्रेस की चेन पुलिंग हो गई, जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर करीब 10 से 12 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रही थी। वहीं आरपीएफ ने इस मामले में चार युवकों को पकड़ा और पकडऩे के बाद खुलासा हुआ कि चैन पुलिंग करने वाला मुख्य आरोपी रेलवे कर्मचारी ही था, फिलहाल कर्मचारी को जमानत पर छोड़ा गया है।
आरपीएफ थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि स्वराज एक्सप्रेस की  चैन पुलिंग हुई थी, जिसके बाद वह 10 से 12 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे पुलिस ने अपना काम किया है और तीन से चार युवकों को पकड़ा था, लेकिन इसमें मुख्य आरोपी तिलक राज है, जिसे पकडऩे के बाद जमानत पर छोड़ा गया है। वहीं वह रेलवे कर्मचारी है या नहीं इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam