होली को देखते हुए अलर्ट पर रेलवे पुलिस,  आरपीएफ और जीआरपी ने शुरू किया चैकिंग अभियान

3/12/2024 4:46:46 PM

अंबाला(अमन): होली पर्व काफी नजदीक आ गया है, जिसको देखते हुए अंबाला छावनी के आरपीएफ और जीआरपी थाना ने रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। लगातार रेलवे पुलिस के जवान स्टेशन पर चेकिंग कर रहे हैं और हर आने जाने वाली ट्रेन पर भीड़ को देखते हुए सख्त पहरा है। किसी तरह की कोई अनहोनी न हो कोई असमाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम न दे पाए इसको देखते हुए रेलवे पुलिस अलर्ट पर है। 

होली के दिनों में बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनो में काफी भीड़ देखने को मिलती है। जिसको देखते हुए रेलवे पुलिस ने ट्रेन में चढ़कर यात्रियों के सामान की चैकिंग की और स्टेशन पर बैठे हुए यात्रियों के सामानों की भी तालाशी ली। जीआरपी थाना के ए एस आई का कहना है कि होली का पर्व आ रहा है इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती हैं। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत जीआरपी थाना और आर पी एफ थाना के स्टाफ को सूचना दे। ताकि हम आगे की कार्यवाही कर सकें और किसी अनजान व्यक्ति खाने पीने की चीज न लें और अपने सामान की जिम्मेदारी खुद ले।

Content Writer

Isha