रेलवे की बड़ी कार्रवाई, बिना टिकट वालों से वसूला एक करोड़ से अधिक जुर्माना (VIDEO)

4/5/2022 3:08:31 PM

अंबाला(अमन): रेलवे ने बगैर टिकेट सफर करने वालों पर सख्ती बढ़ा रखी हैं। वहीं सख्ती में अच्छा काम करने वाले कमर्चारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। अंबाला रेल मंडल में कार्यरत TC सिमरनजीत सिंह वालिया ने 1 करोड़ 56 लाख 46 हजार 755 रुपये एक साल में जुर्माना वसूल करके रेलवे को दिया। जिसको लेकर रेलवे ने उन्हें प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम दे सम्मानित भी किया।

दरअसल सिमरनजीत सिंह वालिया उप. टिकट निरीक्षक अंबाला ने अनियमित  27,440 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा और उनसे जुर्माना वसूला। जिसके लिए उन्हें रेलवे प्रशासन दिल्ली मे यह सम्मान दिया। अंबाला पहुँचने पर उनके साथियों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। अंबाला के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने गर्व से बताया कि सिमरनजीत सिंह वालिया उप. टिकट निरीक्षक /अंबाला उत्तर रेलवे का पहला टिकट चेकिंग स्टाफ है जिसने इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 


 

Content Writer

Vivek Rai