यात्रीगण ध्यान दें: हरियाणा से होकर चलने वाली इन ट्रेनों में रेलवे ने बढ़ाई बोगियां, इस दिन से उठा सकेंगे लाभ

11/29/2023 9:14:08 PM

रेवाड़ीः भारतीय रेलवे ने यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा के मद्देनजर कई गाड़ियों में बोगियों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। हरियाणा वासियों को भी ट्रेनों में बढ़े डिब्बो का फायदा मिलेगा। रेलवे द्वारा जिन 8 ट्रेनों में बोगियों को बढ़ाने का फैसला लिया है, वह सभी हरियाणा से होकर अलग अलग स्थानों के लिए प्रस्थान करती हैं। गौरतलब है कि ट्रेनों में डिब्बे अस्थाई तौर पर बढ़ाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न श्रेणी के 13 डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेनों में बढ़े डिब्बों का लाभ यात्रियों को 1 दिसंबर से मिलेगा।

इन ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी

  • 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन बीकानेर से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा दिल्ली सराय से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 02 सेकेंड स्लीपर व 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और उदयपुर सिटी से 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक 2 केंड स्लीपर एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 6 से 27 दिसंबर तक तथा कोयम्बटूर से 9 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 4 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तथा अमृतसर से 5 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर ट्रेन में बाडमेर से 4 दिसंबर से 28 दिसंबर तक एवं दिल्ली से 5 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 1 फर्स्ट एसी व 2 सेकेंड स्लीपर श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal