कोर्ट-स्कूलों को उड़ाने की धमकियों के बाद रेलवे भी हाई अलर्ट पर, गणतंत्र दिवस से पहले स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 05:03 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : देशभर में कोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों के बाद अब रेलवे पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। गणतंत्र दिवस की परेड और समारोह से पहले रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की चूक से बचा जा सके। रेलवे स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले हर यात्री की सघन तलाशी ली जा रही है। यात्रियों के सामान की जांच मेटल डिटेक्टर व अन्य आधुनिक उपकरणों से की जा रही है। संदिग्ध वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, फुटओवर ब्रिज और पार्किंग एरिया में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है।
रेलवे पुलिस द्वारा स्टेशनों पर खड़ी व गुजरने वाली ट्रेनों की भी गहन जांच की जा रही है। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है। हर ट्रेन को रवाना करने से पहले कोच-कोच की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां लगातार आपसी समन्वय बनाए हुए हैं और खुफिया सूचनाओं के आधार पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
वहीं पुलिस ने यात्रियों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस सामान की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस या स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को दें, ताकि गणतंत्र दिवस का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)