खुशखबरी: रेलवे ने घटाए खाने के दाम, नए मेन्यू में ये चीजें होने जा रही है सस्ती

12/14/2019 2:37:14 PM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): आई.आर. सी.टी.सी. ने मेल व एक्सप्रैस ट्रेनों में बढ़ाए खाने के दाम को कम कर दिया है।  लगभग 1 महीने पहले जारी की लिस्ट को अपेडट किया गया है। रेलवे के क्रिस सिस्टम में 15 दिन के अंदर खाने के रेट अपडेट हो जाएंगे और नए रेट लगभग 120 दिन बाद यानि नववर्ष 2020 में लागू किए जाएंगे।



आई.आर.सी.टी.सी. ने गत 14 नवम्बर को ट्रेनों में खाने के रेट में वृद्धि के लिए रेलवे मंत्रालय को प्रपोजल भेजा था। रेलवे मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद गत 14 नवम्बर को आई. आर.सी.टी.सी. की तरफ से ट्रेनों में मिलने वाली खाने की वस्तुओं की नई रेट लिस्ट जारी की गई थी। इसमें देश में चलने वाली प्रीमियम ट्रेन राजधानी, शताब्दी, दूरंतो शामिल थीं। आई.आर.सी.टी.सी. ने ट्रेन में मिलने वाले खाने की दर को 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था।



डायरैक्टर टूरिज्म एंड कैटरिंग रेलवे बोर्ड फिलिप ने बताया कि आई.आर.सी.टी.सी. ने मध्यमवर्गीय यात्रियों को राहत देने का फैसला किया है और लगभग 1 महीने बाद गत 12 दिसम्बर को दोबारा रेलवे बोर्ड की तरफ से लिखित आदेश जारी कर मेल व एक्सप्रैस ट्रेन में मिलने वाले खाने के रेट 5 से 10 रुपए तक घटाने का फैसला किया है।  मेल व एक्सप्रैस ट्रेन में मिलने वाले स्नैक मील की दर में कोई संशोधन नहीं किया गया है। इसका रेट पहले की तरह 50 रुपए ही रहेगा।

 

 

पुराने रेट  
ब्रेकफास्ट वैजीटेरियन  40 रुपए
ब्रेकफस्ट नॉन वैजीटेरियन 50 रुपए
स्टैंडर्ड मील वैजीटेरियन 80 रुपए
स्टैंडर्ड मील नॉन वैजीटेरियन एग करी के साथ 90 रुपए
स्टैंडर्ड मील नॉन वैजीटेरियन चिकन करी के साथ 130 रुपए
वेज बिरयानी 80 रुपए
एग बिरयानी 90 रुपए
चिकन बिरयानी 110 रुपएनए संशोधित रेट
नए रेट

 

ब्रेकफास्ट वैजीटेरियन 35 रुपए
ब्रेकफस्ट नॉन वैजीटेरियन 45 रुपए
स्टैंडर्ड मील नॉन वैजीटेरियन एग करी के साथ 80 रुपए
स्टैंडर्ड मील नॉन वैजीटेरियन चिकन करी के साथ 120 रुपए
वेज बिरयानी 70 रुपए
एग बिरयानी 80 रुपए
स्टैंडर्ड मील वैजीटेरियन  70 रुपए
चिकन बिरयानी 100 रुपए

 
 

Isha