550वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे ने चलाई 10 ट्रेनें

11/9/2019 9:28:22 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र) : धन-धन श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से सुलतानपुर लोधी के लिए लगभग 2 दर्जन के करीब स्पैशल ट्रेनें चलाई हैं। अम्बाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन नंबर 04615/04616 पटियाला और लोहियाखास के बीच, दूसरी ट्रेन 04617/04618 नंगलडैम-लौहियाखास के बीच चलेगी।

यह दोनों ट्रेन पंजाब के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से गुजरेंगी। इसी प्रकार दिल्ली व दरभंगा के बीच भी ट्रेन चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04411 दिल्ली रेलवे स्टेशन से लोहियाखास रेलवे स्टेशन के बीच 3 अक्तूबर से 16 नवम्बर तक चलाई जा रही है। वापसी में ट्रेन नंबर 04412 लोहियाखास से दिल्ली की तरफ 4 अक्तूबर से 17 नवम्बर तक चलाई जाएगी।

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04650 फिरोजपुर से 6 नवम्बर से 13 नवम्बर तक, ट्रेन नंबर 04649 दरभंगा से 8 से 5 नवम्बर के बीच, ट्रेन नंबर 04652 फिरोजपुर से 5,9 व 14 नवम्बर और ट्रेन नंबर 04651 पटना जंक्शन से 6, 10 व 16 नवम्बर के बीच चलेगी। उपरोक्त चारों ट्रेन का स्टॉपेज अम्बाला छावनी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दिया गया है। 

Isha