यात्रियों के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, मात्र 50 रुपये में मिलेगी ये खास सुविधा

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 12:59 PM (IST)

जींद (हिमांशु) : रेलवे स्टेशन पर लोग मात्र 50 रुपए में फिटनेस संबंधित 16 तरह की जांच करवा सकेंगे। जांच के बाद रिपोर्ट के लिए लोगों को इंतजार भी नहीं करना होगा। महज 10 मिनट में रिपोर्ट दी जाएगी। जांच के बाद 10 मिनट इंतजार न कर पाने वाले यात्री को ई-मेल पर टैस्ट रिपोर्ट भेज दी जाएगी। रेलकर्मी और हजारों यात्री रेलवे की इस पहल का लाभ ले पाएंगे। फिटनेस जांचने के लिए सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच मशीनें लगाई जा रही हैं।

हालांकि, जींद जंक्शन पर भी इस मशीन को लगवाए जाने को लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी है। जंक्शन पर जल्द ही मशीन को लगवाया जाएगा। उसके बाद यात्री इस मशीन से अपने स्वास्थ्य की जांच आसानी से कर सकेंगे। मशीन को लगवाने को लेकर रेलवे द्वारा टैंडर अलॉट किया हुआ।

जैसे ही कोई कंपनी मशीन को लगाने को लेकर सामने आती है तो तुरंत प्रभाव से यह सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। जींद के अलावा दिल्ली और इसके आस-पास बड़े स्टेशनों पर इस मशीन को रखा जा चुका है। मैडीकल चैकअप के लिए यात्री को अलग से शुल्क लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static