बारिश बनी किसानों को लिए कहर, मंडियों में पड़ी फसल पर बरस रहा पानी(VIDEO)

4/23/2021 5:06:41 PM

अचानक से मौसम में बदलाव होने के कारण हुई बारिश ने किसानों को लिए नई मुसिबत खड़ी कर दी है...बता दें कि इन दिनों किसानों की गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है...और कुछ किसानों की फसल तो मंडियों में भी पड़ी हुई है...तो ऐसे में बारिश होने के कारण किसानों की फसल को नुक्सान हो रहा है...बता दें कि यमुनानगर के रादौर अनाजमंडी के फड़ पर पड़ी हजारों क्विंटल गेहूं भी भीग गई है...पिछले कई दिनों से उठान की धीमी गति होने के चलते मंडी में खरीद एजेंसी हैफड व वेयर हाउस की करीब अढ़ाई लाख क्विंटल गेहूं के बैग खुले आसमान के नीचे पड़े है...प्रशासन के पुख्ता इंतेजाम ना होने के कारण बरसात से भीगी गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है...

News Editor

Kapil Kumar