जब दिन में छाया रात सा अंधेरा, वाहन चालकों को जलानी पड़ी लाइटें

7/11/2017 5:42:14 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी):पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती धूप और गर्मी से फरीदाबाद के लोगों को आज उस वक्त राहत मिली, जब आसमान में अचानक बादल छाए और तेज मूसलाधार बरसात हुई। वहीं बारिस के मौसम के कारण दिन में छाए अंधेरे ने वाहन चालकों को सड़क पर लाईट जलाकर चलने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं मैट्रो को भी तेज बरसात में लाईट का सहारा लेना पड़ा। फरीदाबाद में कुछ देर के लिए हुई बरसात के बाद जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई। लोगों की मोटरसाइकिल और कारें सड़कों पर अधिक पानी भर जाने से बंद होती नजर आई।

जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने तमाम दावे और वादे किए थे लेकिन उसके बावजूद भी शहर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों को बरसात के दिनों में सड़कों से निकलना दुर्लभ हो जाता है। ऐसे में नगर निगम को समय रहते जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई उचित कदम उठाना पड़ेगा।