पंचकूला में बारिश में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी कार पर गिरा पेड़, बच्चे घायल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 01:57 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला में मूसलधार बारिश के दौरान बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, सेक्टर 4 में प्राइवेट स्कूल के बाहर स्कूली बच्चों से भरी कार पर भारी भरकम पेड़ गिर गया। हादसे में बच्चे घायल हुए हैं। उनको इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। बता दें हादसे के समय कार में 6 स्कूली बच्चे सवार थे।
हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बच्चों के पिता आनंद अत्री ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में अपने बच्चों को छोड़ने आए थे। इसी दौरान स्कूल के बाहर एक बड़ा भारी भरकम पेड़ कार पर आ गिरा। हादसे के दौरान कार में अनूप अत्री और 6 बच्चे सवार थे, जिसमें आनंद अत्री के अपने दो बच्चे और उनके भाई अनूप अत्री के दो बच्चे और उनकी बहन के दो बच्चे सवार थे।
काबिले जिक्र है कि पंचकूला जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता द्वारा आज सुबह 7 ही पंचकूला जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया था। लेकिन पंचकूला के कई निजी विद्यालय अभिभावकों को जबरदस्ती बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबू कर रहे हैं।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसे मौसम में अगर बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है और किसी भी तरह का कोई अप्रिय हादसा होता है, जैसे कि कार पर यह पेड़ गिरने की घटना हुई है तो उसका जिम्मेदार आखिरकार कौन होगा?
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)