इनेलो की रैली में बारिश बनी बाधा, पानी व कीचड़ से भरा हुड्डा ग्राउंड(Video)

9/24/2018 2:52:12 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): कीचड़ से सना ये मैदान वही हुड्डा ग्राउंड है, जहां 25 सितंबर यानी कल इनेलो एक बड़ी रैली करने जा रही है। लेकिन लगता है कि इनेलो-बसपा गठबंधन की ये रैली बारिश की भेंट चढ़ने वाली है। बारिश से हुड्डा ग्राउंड जलमग्न होने से रैली स्थल पर पानी भर गया है। बेशक रैली गठबंधन की है, लेकिन इसके पूरे इंतजाम इनेलो ने अपने स्तर पर किए हैं। बारिश को देखते हुए पार्टी ने सीवरेज के टैंक साफ करने वाली मशीनें और सौ के करीब ट्रैक्टरों को मिट्टी डालने में लगाया है। लेकिन रात को दोबारा हुई बारिश से फिर ग्राउंड पानी से भर गया।

इनैलो के प्रवक्ता डा. के.सी. बांगड ने कहा कि पार्टी सभी विकल्पों के लिए तैयार है। भगवन उनकी परीक्षा ले रहा है वो मेहनत कर रहे है। वो पिछले हटने वाले नहीं और ज्यादा बारिश हुई तो उस स्थिति मे मीटी क ऊपर पॉलीथिन लगाकर उसके ऊपर कुर्सियां बिछाई जा सकती है। ताकि आने वाली जनता को किसी तरहे की परेशानी न हो इसके लिए एक बड़ा वाटर प्रूफ टंट पहले ही पंडाल के ऊपर लगाया जा चूका है। जहां लाखों लोग इसमें आसानी से बैठ सकते है 

 

Rakhi Yadav