सो रहे परिवार पर बारिश ने ढाया कहर, छत गिरने से एक की मौत

9/7/2018 3:41:48 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में बारिश का कहर देखने को मिला, जहां एक परिवार पर बारिश मौत बनकर बरसी। घटना सोनीपत के सेक्टर 23 की है, जहां कमरे में सो रहे दादा, दादी और पोते पर मकान की छत गिर गई। वे तीनों ही उसके निचे दब गए। हादसे में दादी की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि घायल महेन्द्र सिंह और चमन को गंभीर हालात में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

अाप देख सकते है कि किस तरह से सारा घर मलबे में तब्दील हो गया है। इसी मलवे के नीचे दबने से परिवार के दो लोग जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं जबकि एक सदस्य मौत की अागोश में जा चुका है। हरदीप ने बताया कि बारिश के कारण मकान की छत गिर गई और जिनके कारण इसवंती की मौके पर है मौत हो गई और महेंद्र सिंह और चमन की हालत नाजुक है जिनका इलाज चल रहा है। 

जांच अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मकान की छत गिरने के कारण एक बुजर्ग की मौत हुई ओर दो घयाल है, मामले की जांच जारी है। मकान की छत बरिश के कारण गिरी है।
 

Deepak Paul