कोरोना वायरसः राजस्थान-हरियाणा सीमा सील, आवाजाही पूरी तरह से बंद

3/26/2020 7:18:55 PM

 मेवात(एके बघेल): हरियाणा - राजस्थान की सीमा पूरी तरह सील है। राजस्थान की सीमा में राजस्थान पुलिस के जवान बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से तैनात हैं, तो वहीं हरियाणा पुलिस के जवान हरियाणा सीमा पर कड़ी निगरानी लगाए हुए हैं। दोनों राज्यों में आवागमन पूरी तरह से बंद किया हुआ है।

पुन्हाना-जुरहरा मार्ग पर सुनहेड़ा बॉर्डर पर दोनों राज्यों के जवान अपनी-अपनी ड्यूटी का मजबूती से निर्वहन कर रहे हैं। बता दें कि नूंह जिला यूपी तथा राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है। हरियाणा का नूंह जिला और राजस्थान के भरतपुर - अलवर तथा उत्तर प्रदेश का मथुरा जिला एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसलिए सभी राज्यों की सीमाओं को मजबूती से सील किया हुआ है। नूंह पुलिस इस मामले में कोई चूक नहीं करना चाहती। राजस्थान पुलिस के जवानों से कहीं ज्यादा हरियाणा पुलिस के जवान सीमा पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं । पुलिस के जवानों का मानना है कि जनता भी कम ही घरों से बाहर निकल रही है और उनका सहयोग कर रही है।

Edited By

vinod kumar