राजस्थान के पुलिसकर्मियों को हरियाणा जाना पड़ा भारी,  नौकरी पर लटकी तलवार... जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:48 AM (IST)

डेस्क: राजस्थान के डीडवाना के जसवंतगढ़ थाने से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।थाने के पुलिसकर्मियों की नौकरी पर एक पुलिस कार्रवाई करने के कारण नौकरी पर तलवार लटक गई है. जिनमें थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें हैड कांस्टेबल महेश, महिला कांस्टेबल सुभिता और कांस्टेबल बबलेश शामिल हैं।

 मामला जसवंतगढ़ थाने का है जहां पुलिस कुछ समय पहले  एससी एसटी वर्ग की एक महिला से बलात्कार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने हरियाणा गई थी। आरोप है कि पुलिस टीम ने बिना वारंट के यह कार्रवाई की। उन्होंने हरियाणा जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर पुलिस कार्रवाई की  इस को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में  एससी एसटी वर्ग की एक महिला के साथ रेप का मामला दर्ज हुआ था. मामले में नामजद आरोपी के हरियाणा में छिपे होने की बात कही गई थी, जिसके बाद जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने हरियाणा जाकर बिना वारंट के आरोपी को हरियाणा में गिरफ्तार करने की कार्रवाई की, जिस पर उनकी  ने शिकायत की। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, जिस पर उन्होंने एसपी को जांच के निर्देश दिए. एसपी ने जांच के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की और थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, इस निलंबन को राजनीतिक दबाव का नतीजा भी माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी पक्ष के प्रभावशाली लोगों ने गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई थी। वहीं, स्थानीय स्तर पर कई लोग इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं कि एक तरफ पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया तक पहुंचाया, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. फिलहाल, विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट आने तक चारों अधिकारी निलंबित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static