हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जाने की खबरों पर पूर्व विधायक राजदीप फोगाट ने तोड़ी चुप्पी

11/17/2022 7:10:46 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दादरी से पूर्व विधायक राजदीप फोगाट ने उन्हें हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के पद से हटाए जाने की खबरों को भ्रामक बताया है। पंजाब केसरी से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बतौर हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन उनका अनुबंध 20 सितंबर को पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह अनुबंध एक वर्ष के लिए होता है। इस अनुबंध को आगे बढ़ाए जाने का फैसला सरकार का होता है।

 

 

2020 में डिप्टी सीएम की मौजूदगी में संभाला था कार्यभार

 

दरअसल पूर्व विधायक राजदीप फोगाट  को अक्टूबर 2020 में हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया था। वहीं गुरुवार दोपहर से ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें खूब प्रचारित हो रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि फोगाट को उनके पद से हटा दिया गया है। इस मुद्दे पर उन्होंने इस्तीफा देने की खबरों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि नए कार्यकाल के लिए सरकार कब तक आदेश लागू करेगी, इसे लेकर उन्हे जानकारी नहीं है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Gourav Chouhan