हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं से की मतदान की अपील

4/6/2019 8:30:08 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): जेसी बॉस वाईएमसीए विश्वविद्यालय फरीदाबाद के सभागार में चुनाव निर्वाचन आयोग ने स्वीप यानि कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन पहुंचे और सभागार में मौजूद सैंकडों विद्यार्थियों को मतदान से संबंधित जानकारी और सभी से जिम्मेदार मतदाता बनने की अपील की।

इस दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने नाटक मंचन कर मतदान, मतदाता और सरकारों की स्थिति साफ जाहिर की। राजीव रंजन से कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सवाल भी पूछे जिनका बखूबी जवाब दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों से अपील की कि देश के लिये मतदान के दिन समय जरूर निकालें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने हर बार चुनावों में ईवीएम मशीन पर उठने वाले सवाल पर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं है, जो जीत जाता है उसके लिये ईवीएम ठीक है और जो हार जाता है उसके लिये ईवीएम मशीन में गड़बड़ है।

Shivam