सैनी की सरकार को सलाह, रैली का विरोध करने वालों को करें जेलों में बंद

2/11/2018 4:41:35 PM

कुरुक्षेत्र(ब्यूरो): शाह की रैली को लेकर जहां भाजपा ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं विरोधियों ने भी रैली के विरोध में कमर कस ली है। वहीं कुरुक्षेत्र के सांसद राज कुमार सैनी ने रैली का विरोध करने वालों को लेकर भाजपा सरकार को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो भी रैली को लेकर विरोध कर प्रदेश का माहौल खराब कर रहा है अौर उल्ट बयानबाजी कर रहा है सरकार को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। इतना ही नहीं रैली के विरोध में बयान देने वालों अौर प्रदेश में माहौल खराब करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए।

शाह की रैली के विरोध में इनेलो, कांग्रेस अौर जाटों ने सारी तैयारियां कर ली है। जिससे लगात है कि हरियाणा में एक बार फिर से हिंसा के हालात बन सकते हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिसके तहत जींद में अर्द्धसैनिक बलों की 8 कंपनियां भेज दी गई हैं। बाकि कि 29 कंपनिया भी बहुत जल्द भेज दी जाएगी। वहीं बीएस संधू ने भी आज आला अधिकारियों से बैठक कर जाटों से निपटने के लिए रणनीति बना ली है। दूसरी अौर जाटों के बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के हरियाणा भवन में जाट नेता यशपाल मलिक को बुलाया है।