नई पार्टी के गठन के आसार कम,  31 मेंबरी कमेटी पर मोहर लगा सकते हैं सैनी

11/26/2017 12:44:32 PM

जींद(ब्यूरो): महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्य तिथि पर हुडा ग्राउंड पर आज हो रही सांसद राजकुमार सैनी की रैली को लेकर तनाव पूर्ण माहौल है। शनिवार को जींद कैथल मार्ग पूरा दिन जाम रहा। पुलिस ने 10 कंपनी अतिरिक्त फोर्स लगा रखी है वहीं, पैरामिलिट्री फोर्स भी बुलाई गई है। वहीं दूसरी अौर रैली में सांसद सैनी अपने संगठन की पहले से तय 31 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। उनकी नई पार्टी बनाने की संभावना काफी कम हैं। अब रैली में सांसद सैनी आगे पार्टी बनानी है या नहीं। इस का फैसला कार्यकारिणी पर छोड़ेंगे। जिन लोगों को 31 सदस्यीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। उनमें बालमुकंद शर्मा, हरिशमशेर शर्मा, राजमराजी शर्मा, यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश यादव, विरेंद्र स्वामी, धर्मसिंह छौक्कर, राकेश पायलट, श्रीपाल सैनी आदि नेता शामिल हैं। रैली में लोगों के बैठने के लिए करीब 55 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।

हेलीकॉप्टर से आएंगे सांसद सैनी
रैली में हिस्सा लेने के लिए सैनी दिल्ली से हेलीकॉप्टर से आएंगे। रैली स्थल के पास ही हैलीपेड बनाया गया है। रैली के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। शनिवार शाम को ही रैली स्थल के चारों ओर पुलिस कर्मियों की डयूटियां लगा दी गई हैं। रैली में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा इसकी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। रैली की शर्त के अनुसार सांसद अपने संबोधन कोई भी ऐसी बात नहीं कहेंगे जो किसी जाति या समुदाय के खिलाफ हो।