बीफ मुद्दे पर सैनी का धनखड़ पर निशाना, बोले लालची आदमी की चोरी पकड़ी जाती है

5/15/2017 4:56:35 PM

रादौर(कुलदीप सैनी):हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पर एन.आर.आई. संजय बधवार द्वारा एक वीडियो जारी कर बीफ के व्यापार करने के लगाए आरोपों पर सांसद राजकुमार सैनी ने कुछ इस अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लालची आदमी की चोरी कभी न कभी पकड़ी ही जाती है, अगर कोई कमी रही होगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी। 28 मई को रोहतक में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर राजकुमार सैनी आज रादौर में लोकतंत्र सुरक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित आदर्श समाज सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पंहुचे थे। इस अवसर पर सांसद ने लोगों को रोहतक में आयोजित सम्मेलन में पंहुचने की अपील भी की। 

सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में सैनी ने कहा कि रोहतक सम्मेलन में पांच मुख्य मुद्दे रखे गए हैं, जिनमें एक परिवार एक रोजगार, 100 प्रतिशत आरक्षण, हम दो हमारे दो, किसानों और मजदूरों को मनरेगा योजना से जोड़ने के अलावा राज्यसभा को समाप्त करने मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं। वहीं अलग पार्टी बनाने की बात पर सांसद ने कहा कि जनता जैसा फैसला करेगी उसी के आधार पर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।