20वीं जूनियर नैशनल फैडरेशन कप अंडर-20 एथलैटिक्स मेें रजनी व विंशिका ने जीते पदक

6/12/2022 10:43:57 AM

भिवानी: गुजरात के नंदीयाड में 2 से 4 जून तक 20वीं जूनियर नैशनल फैडरेशन कप अंडर 20 एथलैटिक्स का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से हजारों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें गांव मित्ताथल की लाडली व बाबा खुबीनाथ स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा रजनी चौहान ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए 3.40 फुट पोलवाट में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। वहीं गांव धनाना की बेटी विंशिका घणघस ने स्वर्ण पदक जीता। विंशका घणघस व रजनी चौहान का गांव खरक स्थित महाराणा स्पोटर्स अकादमी में पहुंचने पर कोच कैप्टन रामधारी सिंह, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।

विजेता खिलाड़ी रजनी चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय कोच रामधारी, पिता सुरेंद्र चौहान, माता मंजू देवी, प्राचार्य नीर कुमार, सुभाषचंद्र व परिजनों को देते हुए कहा कि उन्होंने खेल के क्षेत्र में जो मुकाम प्राप्त किया है यह उनके उचित मार्ग दर्शन एवं आशीर्वाद का परिणाम है। रामकुमार चौहान, रामधारी चौहान, नरेन्द्र चौहान, मास्टर राजेश चौहान, बिजेन्द्र चौहान, जोगिन्द्र चौहान, मास्टर पवन, डा. नरेश घणघस, खिलाड़ी वंशिका घणघस आदि ने खिलाड़ी रजनी को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है कि छोटी सी आयु में उन्होंने गांव व जिले का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया है। इस अवसर मास्टर बालकिशन कौशिक, मास्टर खजान सिंह, बिंटू सरपंच, प्रधान सुनील भरडा, कर्मवीर, जोगेंद्र, शंकर, सोनू खुर्द, कृष्ण जांगड़ा, रजनीश पहलवान, पवन, दुष्यंत समेत अनेक खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 

Content Writer

Isha