करनाल में राजपूत समाज ने बैठक कर लिया अहम फैसला, बीजेपी के हर कार्यक्रम का जिले में करेंगे विरोध
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 09:54 PM (IST)

करनाल: सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आगे गुर्जर शब्द लिखने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। वहीं जिले में महाराणा प्रताप भवन में क्षत्रिय समाज की एक पंचायत हुई। जिसमें कई फैसले लिए गए। इस दौरान सबसे पहला फैसला यह लिया गया कि बीजेपी के कार्यक्रमों का जिले भर में विरोध किया जाएगा। वहीं एक फैसला यह भी लिया गया कि 10 सितंबर को कैथल में राजपूत समाज का एक महाकुंभ रखा जाएगा। इस मीटिंग के जरिए 3 कमेटियां भी बनाई गई हैं,जो अलग-अलग काम करेगी।
बता दें कि कैथल से शुरू हुए विवाद की आग अब थमने का नाम नहीं ले रही है। पूरे भारत में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। पिछले दिनों चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, राजपूत और गुर्जर समाज के लोग इकट्ठे हुए थे। उधर फैसला लिया गया कि जल्द इस मसले को सुलझा लिया जाएगा। गुर्जर समाज के नुमाइंदे उस मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने अपने लोगों के सामने बात रखी और वो नाम हटाने को लेकर राजी नहीं हुए। जिसको लेकर विवाद और ज्यादा गहरा हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)