सुशील गुप्ता ''आप'' को पैसे देकर बने राज्यसभा सदस्य: मंत्री बीरेन्द्र सिंह

2/2/2018 11:35:50 PM

नरवाना(गुलशन): केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने फिर विवादित बयान दिया है नरवाना बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसी बार में उन्होंने सौ सौ करोड़ में राज्यसभा सांसद बनने की बात कही थी जो गलत नहीं थी बल्कि सच थी। अब भी सुशील गुप्ता को आम आदमी पार्टी ने पैसे लेकर राज्यसभा भेजा है और बाकायदा सुशील गुप्ता ने इस बारे उनसे पूछा था। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वो इसलिए ये बात उठा रहे हैं ताकि उस जगह गरीब किसान और साधारण व्यक्ति भी पहुंच सके।



बीरेंद्र सिंह ने कहा, 'सुशील गुप्ता को वो ही कांग्रेस में लेकर आये थे, उससे पहले वो भाजपा में थे उन्होंने इस बार भी मुझसे पूछा था कि मेरा जुगाड़ बन रहा है राज्यसभा के लिए। तो मैने उन्हें कहा था कि अगर बन रहा है तो बन जा और जुगाड़ सब जानते है कैसे बनता है इसके लिए बोलने से रोका जाना सही नहीं है।' उन्होंने कहा, 'सौ-सौ करोड़ में राज्यसभा सांसद बनने का बयान भी इसी बार में दिया था।'

बीरेंद्र सिंह ने कहा, 'उस बयान के बाद जब वो दिल्ली गए तो राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने(खुद बीरेन्द्र सिंह) नोटिस का जवाब देने की बजाय सेक्रेटरी जनरल को कहा था कि उनके पास सारे सबूत हैं। अगर वो कहे तो देने को तैयार हूं क्योंकि जिसने मुझे कहा था वो खुद एमपी था।'