अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही को सौगात, राज्यसभा सांसद ने किया अनीता कुंडू मार्ग का लोकार्पण(video)

4/8/2018 1:45:16 PM

उकलाना(पासाराम): ग्राम पंचायत पाबड़ा द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय पर्वतारोही अनीता कुंडू के लिए एक बड़ी सौगात दी गई। गांव में उनके नाम से मुख्य सड़क से लेकर गांव के स्कूल तक एक मार्ग बनाया गया। जिसका नाम अनीता कुंडू पर्वतारोही मार्ग रखा गयाI इस स्मारक का लोकार्पण बिहार से राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने किया I 

गांव के वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में अनीता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांव की सरपंच अंशु पाबड़ा, सरपंच प्रतिनिधि एवं सहयोग फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश ढिल्लों ने अनीता कुंडू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाI इस अवसर पर अनीता ने उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापकों से अपने जीवन के विचार सांझा किए I 

बिहार से पहुंचे राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का कार्यक्रम भले ही 6 घंटे देरी से रहा हो लेकिन गांव पाबड़ा में पहुंचने पर ग्रामीणों एवं पंचायत सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया और जलपान करवाया गया I इस उपरांत सिन्हा ने अनीता कुंडू पर्वतारोही मार्ग का लोकार्पण किया और उन्होंने कहा कि दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें जीवंत रूप में अपने जीवन में ऐसी सौगात मिलती हैI 

मार्ग के लोकार्पण के बाद सिन्हा का बाबा पृथ्वीनाथ पंचग्रामी गौशाला में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वहां सिन्हा ने गौशाला कमेटी एवं उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित किया I वहीं राज्यसभा सांसद ने गौशाला के लिए हर आवश्यक मदद करने का आश्वासन दिया और वहां से अच्छी नस्ल सुधार के लिए 2 नंदी देने की घोषणा भी कीI गौशाला कमेटी के प्रधान मनोज पाबड़ा एवं गौशाला कमेटी ने स्मृति चिन्ह देकर राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा एवं अनीता कुंडू को सम्मानित किया I 

Nisha Bhardwaj