राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने मनोहर लाल के पक्ष में किया प्रचार, इंद्री हलके के दर्जनों गांव का किया दौरा

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 05:50 PM (IST)

इंद्री(मेनपाल): राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा व इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप का  बड़ागांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।   इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा व इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा की करनाल लोक सभा से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 मई को कमल के फूल पर बटन दबाये।    मनोहर लाल को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे।

 विकास कार्यो की गति बनाए रखने के लिए भाजपा सरकार जरूरी है और विकास को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना बेहद जरूरी है। सभी ग्रामीणों ने विश्वास दिलाया की करनाल लोकसभा से मनोहर लाल को भारी मतों से जीतकर भेजेंगे।  उन्होंने कहा की दस की दस सीटों पर भाजपा की जीत होगी। पुरे प्रदेश में भाजपा की लहर है। जनता आज भी नरेंद्र  मोदी को पसंद करती  है। और तीसरी बार फिर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र  मोदी ही बनेगे ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static