ई टेंडरिंग को लेकर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भी दिया बयान, कही ये बड़ी बात

3/6/2023 3:56:11 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : ई-टेंडरिंग को लेकर प्रदेश में एक और जहां बवाल मचा है। सरपंच इस व्यवस्था के खिलाफ लामबद्ध खड़े है। वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने इसे सरपंचों के हित में बताया है। सांसद ने कहा कि इस प्रणाली के लागू होने से जहां ट्रांसपरेंसी आएगी, वहीं कोई भी सरपंचों पर उंगली नहीं उठा पाएगा। पहले की सरकारों में जो काम होते आए है, अब वह नहीं होंगे। 

उन्होंने कहा कि पहले भ्रष्टाचार का आलम यह था कि एक ही गली का बार-बार निर्माण दिखाकर बिल पास करवाए जाते थे। उन्होंने कहा कि आज सरपंचों को समझने की जरूरत है। वहीं ओपीएस को लेकर किए गए सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद ने पेंशन को प्रदेश के बजट पर एक बड़ा बोझ बताया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन सबसे अधिक दी जाती है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana