'11 पॉइंट से चढ़ाई कर दिल्ली को घेर लें किसान', खनौरी बॉर्डर से टिकैत के बयान से उड़ी सरकार की नींद
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 08:15 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): पिछले 10 महीनों से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारी किसानों को राकेश टिकैत ने दिल्ली घेरने का फॉर्मूला बता दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत आज यानी शुक्रवार को आमरण अनशन के 18वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचे थे, जहां टिकैत ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की दिन-प्रतिदिन उनकी सेहत डाउन होती जा रही हैं। उनकी सेहत को देखते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन वापिस ले लेना चाहिए, लेकिन मुझको नहीं लगता वो अनशन वापिस लेंगे।
हरियाणा में खाप नेताओं के बयान पर टिकैत बोले कि खाप नेता सब तैयार हैं, SKM संगठन एक हो जाएगा तो खाप पंचायत फिर उसके साथ खड़ी हुई हैं। खाप पंचायत हमेशा मूमेंट का समर्थन करती हैं। टिकैत ने कहा कि दिल्ली को फिर से घेरना ही पड़ेगा, क्योंकि आज के राजा प्रजा पर दया करने वाला नहीं है। टिकैत ने कहा कि दिल्ली को घेरने के लिए 4 लाख से ज्यादा ट्रैक्टरों की जरूरत पड़ेगी, और दिल्ली जब भी घिरेगी KMP से ही घिरेगी।
अबकी बार हल्के में दिल्ली नहीं मानेगीः टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि अबकी बार हल्के में दिल्ली नहीं मानेगी। उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली के बाहर 11 ऐसे प्वाइंट हैं, जहां से किसानों को चढ़ाई करनी पड़ेगी, जिसके बाद दिल्ली फिर से चारों तरफ से घिर जाएगी। टिकैत ने इस दौरान देश के सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की कि मैं खुद सभी संगठनों को एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूं, जिसके लिए संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा 5 मेंबरों की कमेटी बनाई गई है, जो किसान संगठनों से बात करेगी और आगे की रणनीति बनाएगा
रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर टिकैत का पलटवार
इस मौके पर भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर भी टिकैत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर किसानों ने नशा फैलाया और 700 बेटियां लापता हुईं, तो सरकार और पुलिस प्रशासन समेत देश की तमाम सुरक्षा और जांच एजेंसियां कहां थीं, ऐसे में भाजपा सांसद के बयान से साफ है कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से फेल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)