किसानों के प्रति गंभीर नहीं सरकार: राकेश टिकैत

12/7/2018 8:23:59 PM

रादौर(कुलदीप सैनी): रादौर में आज भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश स्तरीय महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित अनेक किसान नेताओं ने शिरकत की। इस मौके पर टिकैत द्वारा अनेक किसान नेताओं को भी सम्मानित किया। भाकियू की कई घंटे चली बैठक में उमड़ी किसानों की भीड़ राकेश टिकैत को सुनने के लिए टस से मस नहीं हुई। 



महापंचायत के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है, जिसके चलते किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां गन्ने की खरीद हो रही है, वहां उन्हें रेट नहीं दिया जा रहा,  मील की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही।

वहीं उन्होंने केंद्र सरकार के 10 साल पुराने वाहनों पर पाबंदी लगाए जाने पर कहा कि पहले सरकार अपने 10 साल पुराने वाहनों को बंद करें। उन्होंने कहा कि किसान के ट्रैक्टर पर तो सरकार को छूट देकर कानून में बदलाव करने चाहिए। वहीं प्रदेश में भाकियू के नाम पर चल रही यूनियनों पर भी टिकैत ने कहा की इन फर्जी यूनियनों के खिलाफ जल्द ही क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Shivam