सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी के लिए निकाली रैली

10/3/2019 8:54:42 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो): महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को प्लास्टिक मुक्त करने के प्रधानमंत्री के आह्वान की पालना में नगर निगम ने आज सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है। स्वच्छता ही सेवा और श्रमदान के नाम से शुरू किए गए इस जन-जागरण अभियान में स्कूली छात्रों व छात्राओं के इलावा आम नागरिकों, स्कूली अध्यापकों, निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निगमायुक्त सोनल गोयल के नेतृत्व में एन.आई.टी. स्थित निगम सभागर से लेकर शहर के मुख्य बाजारों में एक रैली भी निकाली गई। 

निगमायुक्त के इलावा इस रैली में निगम के अतिरिक्त आयुक्त विक्रम सिंह, संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान, जिला शिक्षा अधिकरी सतेन्द्र वर्मा मुख्य अभियंता डी.आर. भास्कर व रमेश चंद, अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र करदम, निगम के कार्यकारी अभियंता अनेकों स्कूलों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों ने भी भाग लिया। स्थानीय एक नंबर के बाजार से गुजरते हुए जब स्कूली छात्र व छा़़त्रायें पोलीथिन को बंद करो और सिंगल प्लास्टिक यूज के विरोध में नारे लगा रहे थे तो शहर के दुकानदार व आम नागरिक इन बच्चों का हौसला-अफजाई कर रहे थे। निगमायुक्त सोनल गोयल भी रैली के दौरान पूरे रास्ते स्वयं इन बच्चों के साथ रही और रैली में चल रहे ये सभी लोग रास्ते में पोलीथिन आदि बीनते हुए जा रहे थे।

निगमायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के प्रति लोगों को सचेत करते हुए आज शुरू किये जा रहे जन-जागरण अभियान को एक जन-आंदोलन बनायेगा। उन्होंने कहा कि बाजार से सामान उठाकर लाने की सहूलियत देने वाली पॉलीथीन न केवल हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है बल्कि जानलेवा भी है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सहूलियत के लिए हम समूचे जीव जगत को खतरे में डाल रहे हैं। पॉलीथीन ऐसे रसायनों से बनाया जाता है, जो जमीन में 100 सैंकड़ों वर्ष तक गाड़ देने से भी नष्ट नहीं होता। निगमायुक्त ने शहर के सभी नागरिकों, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक व धार्मिक संस्थाओं, एन.जी.ओ., मजदूर व कर्मचारी संगठनों, जन प्रतिनिधियो, मीडिया जगत और राजनैतिक दलों से भी अपील करता है कि नगर निगम क्षेत्र को पालीथीन-मुक्त करने में वे अपना सहयोग दें।

 इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से भी अपील है कि वे स्वयं ही उक्त प्रतिबंधित सामग्री का प्रयोग करना बंद करें जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की दंडात्मक या कानूनी कार्यवाही का सामना न करना पड़े।  आज के इस कार्यक्रम में मैट्रो मोड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तिकोना पार्क स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एन.एच. 1 स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, एन.एच. 2 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Isha