डॉक्टरों की अनूठी मुहिम, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे को लेकर निकाली रैली

1/2/2019 4:53:40 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): एक तरफ जहां डॉक्टरों पर बेटियों को गर्भ में जांच कर उन्हें मरवाने के आरोप लगते रहे हैं। उन्हीं आरोपों को झूठलाते हुए भिवानी के डॉक्टरों ने आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे का संकल्प लेकर जागृति रैली निकाली व बेटियों को बचाने व पढ़ाने का आह्वान किया। वहीं इस दौरान भिवानी के डीसी डॉ.अंशज सिंह मौजूद रहे और रैली को झंडी दिखाकर खुद भी रैली में डॉक्टरों के साथ चले।



बुधवार को सुबह भिवानी के डॉक्टर नेहरू पार्क के सामने एकत्रित हुए तथा शहर के सरकूलर रोड़ पर रैली निकालकर लोगों को बेटियों को पढ़ाने व बचाने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि रैली को भिवानी के डी.सी. डॉ.अंशज सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। इसलिए बेटियों को बचाने, पढ़ाने व उनकी सुरक्षा को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भिवानी में लिंगानुपात 913 तक पहुंच गया है जो कि चिकित्सकों के प्रयासों का ही फल है।

Sudhir Pandey