हरियाणा के महाकुंभ जींद उपचुनाव में विपक्षी दल प्रवासी पक्षी: शिक्षा मंत्री

1/22/2019 9:00:09 PM

भिवानी(अशोक): जीन्द उपचुनावों को लेकर नेताओं की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप जारी है। भिवानी में शिक्षा मंत्री ने भाजपा को छोड़ सभी उम्मीदवारों को प्रवासी पक्षी करार देते हुए कहा कि ये मौसम बदलते ही चले जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि जीन्द महाकुंभ में कांग्रेस शुरु से ही पिछड़ चुकी है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा महेन्द्रगढ़ से जीन्द प्रचार के लिए जाते समय कुछ समय के लिए भिवानी रुके थे।

यहां शर्मा ने कहा कि हरियाणा का महाकुंभ जीन्द में हैं, जहां भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होने कहा कि यहां कांग्रेस तो शुरु से ही मुकाबले के बाहर हो चुकी है और अन्य दल दूसरे-तीसरे स्थान के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़ सभी उम्मीदवार प्रवासी पक्षी हैं जो मौसम बदलते ही चले जाएंगे। उन्होने कहा कि जीन्द में हर कोई अपनी चौधर की लड़ाई लड़ रहा है।

वहीं उन्होने पूर्व सीएम ओपी चौटाला की फरलो रद्द होने पर हो रहे बवाल पर चुप्पी साधी, लेकिन चौटाला परिवार में हो रही लड़ाई को उन्होंने देवीलाल की विरासत की बजाय ओपी चौटाला की वसियत की लड़ाई बताया। 

Shivam