Exclusive Interview: पंजाब केसरी की टीम के साथ हरियाणा के शिक्षा मंत्री की खास बातचीत

5/26/2018 1:28:38 PM

चंडीगढ़(बलवंत तक्षक): हरियाणा में उठे HSSC परीक्षा के दौरान ब्राह्मणों को लेकर पूछ गए प्रश्न को लेकर न सिर्फ ब्राह्मण समाज ने विरोध किया बल्कि विपक्ष ने भी इसे एक मुद्दा बना लिया था। इस पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पंजाब केसरी से खास बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि HSSC में ब्राह्मणों  को लेकर पूछे गए प्रश्न की पूरे हरियाणा ही नहीं बल्कि 36 बिरादरी में इसकी कड़ी निंदा की गई है। मुख्यमंत्री ने विदेश से आकर इस मामले में समाज से क्षमा मांगी अौर राज्य कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन को निलंवित कर दिया गया। जिस कंपनी ने ये काम किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर मामले में उच्च स्तरीय जांच  के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10 अप्रैल को जूनियर सिविल इंजीनियर पदों के लिए आयोजित परीक्षा में कथित तौर पर एक विवादित प्रश्न पूछे जाने पर जमकर हंगामा हुआ। पूरा विवाद दरअसल प्रश्नपत्र के 75वें प्रश्न को लेकर था जिसमें पूछा गया था कि- हरियाणा में कौन-सा अपशकुन नहीं माना जाता है? इस प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये थे- खाली घड़ा, फ्यूल भरा कास्केट, काले ब्राह्मण से मिलना और ब्राह्मण कन्या को देखना। जबकि अंतिम दो विकल्पों को लेकर ब्राह्मण समाज ने आपत्ति और गहरी नाराजगी जताई थी। जिसको लेकर प्रदेश में ब्राह्मण समाज ने रोष प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन को निलंवित कर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है।
 

Nisha Bhardwaj