छत्रपति हत्या मामला: राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ पेश

9/22/2018 8:35:33 AM

पंचकूला(चंदन): पत्रकार छत्रपति और रंजीत हत्या मामले मेंं डेरा प्रमुख राम रहीम की पंचकूला विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए विशेष सी.बी.आई. कोर्ट में पेश हुए। वहीं अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। बता दें कि अगली सुनवाई में सी.बी.आई. के जांच अधिकारी की गवाही होगी। 

गौरतलब है कि बचाव पक्ष ने सी.बी.आई. के जांच अधिकारी एम.के. नारायण की सी.बी.आई. कोर्ट में गवाही करवाने के बारे में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर भी दे दिए थे लेकिन पिछली सुनवाई तक ऑर्डर की कॉपी सी.बी.आई. कोर्ट में नहीं पहुंच पाई थी। 

वहीं अब सी.बी.आई. कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एम.के. नारायण की गवाही करवाने को लेकर ऑर्डर की कॉपी मिल चुकी है। इसके बाद कोर्ट ने अब रंजीत मर्डर मामले में 25 सितम्बर और रामचंद्र मामले में 24 सितम्बर की तारीख सुनवाई के लिए तय कर दी है। अब दोनों तारीखों पर एम.के. नारायण के बयान दर्ज होंगे।

Rakhi Yadav