इलाज के बहाने जेल से बाहर निकले राम रहीम तो भड़क सकती है हिंसा

9/13/2017 12:27:30 PM

चंडीगढ़:रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा मुखी को एमरजेंसी सेवाओं के लिए भी फिलहाल जेल से बाहर नहीं निकाला जा सकता। जो भी सेवाएं होंगी, उसे जेल के भीतर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी, क्योकि खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि यदि किसी भी बहाने डेरामुखी जेल से बाहर आता है, तो फिर माहौल बिगड़ सकता है। ये इस लिए कहा जा रहा है, क्योंकि डेरे के कुर्बानी दस्ते अभी पूरी तरह से निष्क्रिय नहीं हुए हैं। इन कुर्बानी दस्तों के सदस्यों में इस पूरे प्रकरण को लेकर जबरदस्त आक्रोश है और यदि उनके आक्रोश को फिर से हवा मिली, तो हिंसा हो सकती है। 

जानकारी के मुताबिक डेरामुखी को दूसरे कैदियों से बिल्कुल अलग हाई स्कियोरिटी सेल में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार डेरामुखी अन्य कैदियों के बीच भी नहीं लाया जाता। डेरामुखी को माली का काम करना है, इसलिए जिस जेल में रामरहीम को रखा गया है। वहीं, उसके लिए अलग से बागवानी हेतु क्यारी की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही राम रहीम की निगरानी के लिए 24 घंटे 2 नंबरदार सामने वाले बैराकों में उसकी निगरानी रखेंगे।