सुनारिया जेल में फिर लगेगी अदालत, राम रहीम पर पत्रकार हत्या केस में होगी सुनवाई

9/15/2017 1:39:49 PM

पंचकूला(उमंग शयोराण): साध्वियों से दुष्कर्म मामलों में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम पर अब पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और रणजीत हत्याकांड की तलवार लटक गई है। इन मामलों पर 16 सितंबर को राम रहीम की पेशी होनी है। जिसे लेकर पंचकूला में हरियाणा के डीजीपी बीेस संधु ने जानकारी देते हुए कहा कि पेशी को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

डीजीपी ने कहा कि 16 सितंबर को एक बार फिर सुनारिया जेल में ही सीबीआई की अदालत लगेगी। हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही राम रहीम की पेशी की जाएगी। इस मामले में 16 सितंबर को फाइनल बहस होगी। जेल प्रशासन ने जेल में कोर्ट लगाने और वीडियो काॅन्फिेंसिंग से पेशी दोनों की तैयारियां कर रखी हैं। सीबीआई अदालत में सुनवाई के लिए राम रहीम का पेश होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी भी अर्धसैनिकों बलों की 30 कंपनियां है। राम रहीम की कल की पेशी के बाद सिक्योरिटी का रिव्यू किया जाएगा। पंचकूला, सिरसा अौर रोहतक की सुनारिया जेल में अर्धसैनिक बलों को रख कर बाकी को व्पिस भेज दिया जाएगा।