राम रहीम से हफ्ते में एक दिन ही मिल सकेंगे परिवार के लोग

8/30/2017 1:22:49 PM

चंडीगढ़(चंद्ररशेखर धरनी):बलात्कारी राम रहीम जहां हर समय लाखों लोगों से घिरा रहता था, बड़े-बड़े लोगों को मिलने के लिए समय लेना पड़ता था, आज उसी बाबा को अपने परिजनों से मिलने के लिए प्रशासन से इजाजत लेनी पड़ रही है। दरअसल जेल में आम आदमियों की तरह राम रहीम को सप्ताह में एक दिन अपने परिजनों से मिलने की इजाजत मिलेगी। जेल महानिदेशक केपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि राम रहीम को जेल मैन्युल के मुताबिक अल्फाबेटिकाली किसी एक दिन परिजनों से मिलने की इजाजत दी जाएगी। अभी तक कोई दिन निश्चित नहीं हुआ है लेकिन जेल अधीक्षक  जेल मैन्युल के हिसाब से फैसला लेंगे। 

केपी सिंह ने कहा कि राम रहीम को जेल में कौन सा काम लिया जाएगा इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि राम रहीम से जेल में माली का काम लिए जाने की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। जेल की सुरक्षा समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है। गृह सचिव राम निवास ने डीजीपी बीएस संधू अौर जेल महानिदेशक के साथ बैठक बुलाई है। बैठक में जेल के अंदर अौर बाहर की सुरक्षा की समीक्षा होगी।