पंचकूला हिंसाः खट्टा सिंह की याचिका पर सुनवाई पूरी, राम रहीम को आरोपी बनाने की मांग

2/25/2020 6:23:33 PM

पंचकूला(उमंग)- राम रहीम को पंचकूला हिंसा मामले में आरोपी बनाए जाने की खट्टा सिंह की याचिका पर आज सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया। सीजेएम कोर्ट में हुई पिछली सुनवाई में याचिका पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई थी। मामले की अगली सुनवाई अब 20 मार्च को होगी।हरियाणा सरकार ने कहा कि इस याचिका को लगाने का कोई औचित्य नहीं बनता। वहीं खट्टा सिंह के वकील ने कहा कि एफआईआर नंबर 345 में दिखाए गए सबूतों के अलावा और भी कई सबूत ऐसे हैं, जो राम रहीम को आरोपी बनाते हैं। खट्टा सिंह के वकील ने आईजी केके राव को भी पेश किए जाने की मांग की।

गौर रहे कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने अपने वकील के माध्यम से पंचकूला सीजेएम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी। याचिका लगा कर एफआईआर नंबर 345 में राम रहीम को भी आरोपी बनाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि राम रहीम के इशारों पर ही पंचकूला में दंगे हुए थे, इसलिए राम रहीम को भी इस मामले में आरोपी बनाया जाना चाहिए। 25 अगस्त 2017 में पंचकूला में हुए दंगों को लेकर कुल 240 एफआईए दर्ज हुई थी।

Isha