जेल से बाहर मनेगी राम रहीम की दिवाली! आज आ सकता है बाहर, डेरे में बढ़ी हलचल

10/13/2022 1:02:29 PM

सिरसा(सतनाम): डेरामुखी को पैरोल मिलने की खबर आने के बाद डेरा में हलचल बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि राम रहीम की पैरोल की अर्जी को मंजूरी मिल गई है, लेकिन अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि डेरामुखी छुट्टियों के दौरान कहां रहेगा।  सूत्र बताते हैं कि गृह मंत्रालय ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है। कागजी कार्रवाई अंतिम चरण में है।  जेल से निकलकर डेरामुखी कहां जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

बता दें कि डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। नियम अनुसार अब उसे एक वर्ष के दौरान करीब 90 दिन की छुट्टी मिल सकती है। इसमें 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल शामिल है। हालांकि इस वर्ष फरवरी में डेरामुखी 21 दिन की फरलो ले चुका है। इस दौरान वह गुरुग्राम में रहा था। इसके बाद डेरामुखी ने जून माह में एक महीने की पैरोल ली थी।  जून माह में डेरामुखी यूपी के बरनावा आश्रम में रहा। इस प्रकार से अब भी दिसंबर से पहले डेरामुखी करीब 40 दिन की पैरोल ले सकता है। बता दें कि जून माह में पैरोल के दौरान ही बरनावा आश्रम में डेरामुखी ने न केवल आधार कार्ड में बदलाव करवाया बल्कि अपनी फैमिली आईडी में भी कुछ बदलवाया है।

Content Writer

Isha