कल खत्म हो रही राम रहीम की डेरे में रहने की पैरोल, 10 दिन में खूब चर्चा में रहे बाबा...दे दिए कई बयान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 11:28 AM (IST)

सिरसा : सिरसा डेरा मुखी गुरमीत सिंह की डेरे में रहने की पेरोल कल ख़त्म हो रही है। कल शाम को डेरा मुखी सिरसा डेरा से बागपत के बरनावा डेरे के लिए रवाना होंगे। 10 दिन डेरे में रहने के दौरान राम रहीम ने कई बयान दिए।

इस दौरान राम रहीम इन दिनों डेरा सच्चा सौदा में ऑनलाइन सत्संग किया। सत्संग के दौरान उसने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा है कि टी-20 खेल और सांप पकड़ने वाले कैचर की शुरुआत उसने की है। इसके अलावा अपने ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम कई दावे किए हैं।

  राम रहीम ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने 1990 में T20 क्रिकेट शुरू किया था। उन्होंने कहा कि, 'उस समय बड़े-बड़े खिलाड़ी क्रिकेट को लेकर कुछ नहीं समझते थे, और जब सिरसा में जलालआना साहिब का स्टेडियम बना, तो सभी ने उसे नकारा किया।' राम रहीम ने यह भी कहा कि 'क्या यही क्रिकेट है' और उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी खिलाड़ी खेलने नहीं आया।

राम रहीम ने दावा किया है कि उन्होंने सांप पकड़ने वाला एक कैचर भी बनाया था, जो अब पूरे देश में फैल चुका है। उन्होंने कहा जब सिरसा में मस्ताना धाम बनाया जा रहा था, वहां से कोबरा सांप निकलते थे। उस वक्त नौकर सांपों को जंगल में छोड़ते थे। राम रहीम का कहना है कि 1994 में उन्होंने सांप पकड़ने का एक तरीका विकसित किया था। जिसके माध्यम से लोग आज सांपों को बिना किसी नुकसान के पकड़ लेते हैं। इसका फायदा आज लोगों को मिल रहा है। 


आपको बता दे कि पुलिस के पहरे मे डेरे कि सुरक्षा की गई है। किसी को भी डेरे मे मोबाइल या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं दी गई । कल शाम को डेरा मुखी अपनी पेरोल के अनुसार बागपत के बरनावा आश्रम मे पहुंचेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static