सेशनजज हत्याकांड के मुख्य गवाह रामबीर के सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या

6/3/2019 2:59:06 PM

अंबाला (अमन कपूर): सालभर पहले नारायणगढ़ के गांव बड़ागांव के जेबीटी अध्यापक सेशनजज की हत्या के मुख्य गवाह रामबीर की सुरक्षा में तैनात एएसआई सुरेश कुमार की गोली मार हत्या कर दी है। बाइक पर हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाइक रामबीर के सर्विस स्टेशन पर ही छोडक़र मौके से फरार हो गये। बता दें कि रामबीर सेशनजज हत्या कांड का मुख्य गवाह है जिसको पहले भी कईं बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी और उसी के चलते सुरक्षा के लिए सुरेश एएसआई को नियुक्त किया गया था।



रामबीर ने बताया कि मामला रविवार देर सांय का है जब मोटरसाईकिल सवार तीन युवक नारायणगढ़-बधौली मार्ग पर स्थित गांव बड़ागांव के अड्डे के नजदीक स्थित रामबीर के सर्विस स्टेशन पर मोटासाईकिल की धुलाई करवाने आये। उनकी मोटरसाईकिल के आगे नम्बर नही था जबकि पीछे टैम्परेरी नम्बर लिखा हुआ था। धुलाई करवाने के बाद उन्होने रामबीर को बाइक की चैन टाइट करने के लिये कहा। रामबीर दुकान में औजार लेने के लिये चला गया। तब सुरक्षाकर्मी ने उनसे कहा कि आप अपने बाइक की आरसी दिखाओ। इसके बाद हमलावरों फायर करने शुरू कर दिए जो एएसाई जा लगी।



सुरक्षा गार्ड सुरेश कुमार को नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने अपना सर्च आपरेशन जारी कर दिया पुलिस तीनों युवकों को ढूंढने के लिये कोशिश कर रही है। पुलिस ने इन हमलावरों को पकड़वाने वाले को एक लाख रूपये देने की घोषणा की है। बता दें कि 9 जुलाई 2018 को गांव बड़ागांव के जेबीटी अध्यापक सेशन जज की दिन दिहाडे गांव बाकरपुर गांव के पास उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वह अपने गांव से गांव गणौली स्थित स्कूल में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। सेशन जज की पत्नी गांव की सरपंच है। सरपंची के चलते उसकी गांव में रंजिश चल  रही थी। जिसके चलते उसे बार बार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी।

Naveen Dalal