पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में अगली सुनवाई 5 मई को, खट्टा सिंह को सम्मन जारी

5/2/2018 1:27:36 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश नहीं किया गया और ना ही दोनो पक्षों के वकीलों के बीच जिरह हुई। 

इस मामले में एक अहम गवाह राम रहीम का पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह को सीबीआई कोर्ट ने गवाही के लिए सम्मन जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई अब 5 मई को होगी। जिसमें खट्टा सिंह का बयान दर्ज हो सकते है।

उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की इस केस के कारण मुश्किलें बढ़ी हुई है। डेरा मुखी से जुड़े उक्त केस पर पूरे देश की निगाह है। मामले में जिस तेजी से अदालती प्रक्रिया चल रही है, उससे सभी को जल्द फैसला आने की उम्मीद है।

Rakhi Yadav