राम रहीम को सजा मिलने के बाद घर में था दीवाली जैसा माहौल: श्रेया

9/7/2017 2:43:09 PM

पंचकूला(आशीष): पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की बेटी श्रेया सी. छत्रपति ने कहा कि उनके घर 15 वर्ष बाद दीवाली जैसा माहौल देखने को मिला। श्रेया ने विशेष वार्ता के दौरान कहा कि ढोंग करने वाले संत और बाबा की असलियत लोगों को समय रहते पहचाननी चाहिए ताकि बाद में पछतावा न हो। उन्होंने कहा कि उसे उम्मीद है कि डेरा प्रमुख को अन्य केसों में भी सजा होगी। श्रेया ने बताया कि 25 अगस्त को जब सी.बी.आई. कोर्ट ने सजा का फैसला सुनाना था तो घर के सभी सदस्य इसका इंतजार कर रहे थे।  दिल की धड़कनें तेज थी और आखों में आंसू थे लेकिन फैसले के बाद घर पर दीवाली जैसा माहौल देखने को मिला। रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने उन्हें बधाई दी।

श्रेया ने बताया कि फैसले के बाद प्रतीत होने लगा है कि पापा को इस लड़ाई में इंसाफ जरूर मिलेगा। इन दिनों वो लोग भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं, जो 15 साल पहले साथ छोड़ गए थे। आज कारवां बढ़ता जा रहा है। इस लड़ाई में कल जो घर के रिश्तेदार भी साथ खड़े होने से डरते थे, आज उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े होने पर खुशी मिली है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही पत्रकार बनने का सपना आखों में संजोया था, लेकिन अब युवा पीढ़ी को पत्रकारिता के गुर सिखा नेक इंसान बनने की प्रेरणा दे रही हूं।