हुड्डा राज में कर्ज न चुकाने वाले की बहन-बेटियों पर रखी जाती थी गलत नजर: जांगड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 12:33 AM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): बरोदा हलके के गांव सीमानका में पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने कहा हुड्डा की सरकार के दौरान प्रदेश में जमकर प्रॉपर्टी डीलिंग और मोटे ब्याज पर कर्ज देने का काम किया जाता था। उन्होंने कहा कि जब कोई पैसे वापस देने में असमर्थ रहता तो उनकी बहन बेटियों को गलत नजर से देखा जाता था और कर्जदारों की जमीनें जबरदस्ती हड़प ली जाती थी। 

बरोदा में होने वाले उपचुनाव को लेकर जांगड़ा ने कहा कि पिछले विधानसभा के चुनाव के दौरान यहां से बीजेपी का उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहा था अब उपचुनाव में हुड्डा को पता लग जाएगा कि उनकी यहां कितनी हैसियत है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़ा चमत्कार होगा और यहां से पहली बार बीजेपी का कमल खिलेगा। 

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बरोदा में उपचुनाव को लेकर हलके के कई गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि उनके गांव में जो भी समस्या है, उन्हें जल्द दूर करने का काम किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static