''रामकुमार गौतम तो 10 किलो गोबर भी पी गए थे'', अरविंद शर्मा ने विधानसभा में कसा तगड़ा तंज
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 05:50 PM (IST)

चंडीगढ : हरियाणा विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन गोहाना की जलेबी को लेकर जमकर हंमामा हुआ। मंत्री अरविंद शर्मा ने सफीदों विधायक रामकुमार गौतम हमला बोलते हुए कहा कि रामकुमार को बड़ी बीमारी है और इनकी ये बीमारी एक डॉक्टर ही दूर कर सकता है। उन्होनें कहा गौतम की तो जलेबी तो क्या ये तो शर्त लगाकर 10 किलो गोबर पी गए थे।
इसका जवाब देते हुए रामकुमार गौतम ने कहा कि अरविंद शर्मा तो मुझे तो कह रह रहे हैं। मैं उनको कह रहा हूं कि तुम पाइया ही पीज्या (250 ग्राम)। गौतम ने कहा अगर मैं 10 किलों गोबर पी गया तो तुझे तो हजार किलो पीना चाहिए। गौतम ने कहा कि ठीक है तु मंत्री बन गया लेकिन कुछ तो शर्म कर, शर्म आनी चाहिए इसको। इस पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सभी को शांत कराने की कोशिश की। दरअसल बजट सत्र के दौरान सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि अब जलेबी शुद्ध नहीं रहीं। अब देसी घी में नहीं डालडा में बनाई जाती हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)