रामपाल ने हत्या मामले में सजा के फैसले को दी हाईकोर्ट में चुनौती

12/16/2018 12:02:00 PM

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले रामपाल ने सजा के फैसले को चुनौती देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें फैसले को अवैध और अस्थिर बताते हुए रद्द किए जाने की मांग की गई है। रामपाल को लगभग 2 महीने पहले जिस केस में सजा सुनाई गई थी, वह केस बरवाला थाना पुलिस ने वर्ष-2014 में दर्ज किया था। इसमें हत्या सहित कैद में रखने और आपराधिक साजिश रचने जैसी धाराएं लगाई गई थीं। 

रामपाल के वकील ने अपील में कहा है कि वह निर्दोष था और उसे झूठा फंसाया गया। कहा गया कि  धर्म का प्रचार करने के मूलभूत अधिकार, आजादी, भाषण और अभिव्यक्ति की आजादी, जीने और स्वतंत्रता के अधिकार पर जजमैंट में टिप्पणी की गई है, जिसे संविधान के खिलाफ बताया गया है। रामपाल की सजा के खिलाफ दायर अपील पर संबंधित बैंच में सुनवाई होनी है। 

Deepak Paul