वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा कल इनेलो में होंगे शामिल, चौटाला फैमिली विवाद के चलते छोड़ी थी पार्टी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 09:51 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। वोटिंग से पूर्व राजनीतिक दलों का जोड़तोड़ का समीकरण चालू है। मिली जानकारी के मुताबिक 4 वर्ष पूर्व इनेलो को छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा एक बार फिर से इनेलो का दामन थामने वाले हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अभय सिंह चौटाला के करीबी रहे रामपाल माजरा कल चंडीगढ़ में इनेलो में शामिल होंगे। एक प्रकार से रामपाल माजरा की यह घऱ वापसी होगी।
गौरतलब है कि लगभग 40 साल की राजनीति में देवीलाल परिवार से जुड़कर रामपाल माजरा तीन बार विधायक व मुख्य संसदीय सचिव रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)