रामपाल की सजा का ऐलान आज, वकील की कोर्ट से ये मांग (Video)

10/16/2018 1:18:35 PM

हिसार(विमोद सैनी): बरबाला के सतलोक आश्रम में एक बच्चे और 4 महिलाओं की हत्या करने के मामले में दोषी करार रामपाल और उसके बेटे सहित 15 दोषियों को स्पेशन कोर्ट सजा सुनाएगा। इस फैसले को लेकर जहां पुलिस सतर्क है और धारा 144 लगा दी गई है वहीं रामपाल के वकील एपी सिंह ने एक मांग रखी है। वकील एपी सिंह के मुताबिक रामपाल ने कन्या भ्रूण हत्या सहित अनेक समाजिक कार्य किए हैं जिसके चलते उन्हे वीडियो कांफ्रेंसिग ने नहीं बल्कि कोर्ट में बुलाकर सजा सुनाई जानी चाहिए। उन्होने कहा कि वो जज के सामने इस बात को रखेंगे और जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।



गौरतलब है कि ये मामला बरवाला के आश्रम में 16 नवंबर 2014 को हुई हिंसा में चार महिलाओं सहित डेढ़ साल की बच्चे की हत्या से जुड़ा है। इस केस में आरोपियों को आईपीसी की धारा 302, 343 व 120 बी के तहत दोषी करार दिया गया है।  इन धाराओं के दोषियों को फांसी और उम्रकैद की सजा के साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है।
 

Deepak Paul